The Indians have started their preparations for the five-match Test series against England as they take on a County Select XI in a three-day practice match at Chester-le-Street in Durham. The match has got first-class status and will be India's only chance to look at their combinations before the Test series begins on August 4. Rohit Sharma is leading the side and out in the middle along with Mayank Agarwal after deciding to bat first.
भारतीय टीम की ए टीम या सीनियर टीम इस समय इंग्लैंड में है और पांच मैचों के टेस्ट सीरीज की तैयारी में है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 दिन के ब्रेक पर थे अब ब्रेक के बाद वापस खिलाड़ी टीम के बायो बबल में जुड़ गए है, टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और एक वार्मअप मैच खेल रही है, इंग्लैंड में काउंटी सलेक्ट इलेवन के खिलाफ खेलने उतरी भारतीय टीम ने हैरान कर देने वाला फैसला किया और इस मैच में टीम के कप्तान न तो विराट कोहली है और ना ही अजिंक्य रहाणे, टीम के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा इस वार्मअप मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं, रहाणे और कोहली इस मैच की प्लेइंग इलेवन में भी नहीं है।
#IndiavsCountyXI #Day1 #RohitSharma